Wednesday, May 12, 2010
Tuesday, May 11, 2010
बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करने का संकल्प
तमसा के पावन तट पर स्थित यह जनपद आज़मगढ़ अनेक ऋषियों की पावन पुण्य भूमि है। आज़मगढ़ जनपद उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में स्थित है, जो गंगा और घाघरा के मध्य बसा हुआ है। यह आदि काल से ही मनीषियों, ऋषियों, चिन्तकों, विद्वानों और स्वतंत्रता सेनानियों की जन्म स्थली रही है.इस जनपद को नवाब आज़मशाह ने बसाया था, इसी कारण इसका नाम आज़मगढ़ पड़ा।15 नवम्बर 1994 को चौदहवें मण्डल के रूप में "आजमगढ़ मण्डल " का सृजन किया गया। आजमगढ़ विकास के पथ पर अग्रसर है।
जनपद मुख्यालय से सटे हुए लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की स्थापना आगरा के आई जी जोन श्री विजय कुमार जी के कर कमलों से २३ सितम्बर २००९ को हुई थी .इस उद्देश्य के साथ ही की पूर्वी उत्तर प्रदेश लोगों को महानगरों में मिलाने वाली उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा को कम खर्च में मुहैया हो सके .आठ माह में हमने इस दिशा में काफी काम किया , पूर्वी उत्तरप्रदेश के साथ ही साथ बिहार व झारखण्ड तक के कई मरीजों का सफल इलाज कर उनको नए तरीके से जीने की राह दिखाई.
हमने वो सारी सुविधा देने का प्रयास किया है जिसकी उनको वास्तव में जरूरत है. हमारा नारा ही सबसे सस्ता सबसे बेहतर है.
इस समय लाइफ लाइन हॉस्पिटल में मुख्य रूप से न्यूरो सर्जरी विभाग, यूरो ,जनरल सर्जरी विभाग, हृदय रोग विभाग , हड्डी रोग विभाग और दन्त रोग विभाग मरीजों की सेवा में लगे हुए है.
-Dr. Piyush Singh, Director, Life Line Hospital & Research Centre,Azmagarh U.P.,India.
जनपद मुख्यालय से सटे हुए लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की स्थापना आगरा के आई जी जोन श्री विजय कुमार जी के कर कमलों से २३ सितम्बर २००९ को हुई थी .इस उद्देश्य के साथ ही की पूर्वी उत्तर प्रदेश लोगों को महानगरों में मिलाने वाली उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा को कम खर्च में मुहैया हो सके .आठ माह में हमने इस दिशा में काफी काम किया , पूर्वी उत्तरप्रदेश के साथ ही साथ बिहार व झारखण्ड तक के कई मरीजों का सफल इलाज कर उनको नए तरीके से जीने की राह दिखाई.
हमने वो सारी सुविधा देने का प्रयास किया है जिसकी उनको वास्तव में जरूरत है. हमारा नारा ही सबसे सस्ता सबसे बेहतर है.
इस समय लाइफ लाइन हॉस्पिटल में मुख्य रूप से न्यूरो सर्जरी विभाग, यूरो ,जनरल सर्जरी विभाग, हृदय रोग विभाग , हड्डी रोग विभाग और दन्त रोग विभाग मरीजों की सेवा में लगे हुए है.
-Dr. Piyush Singh, Director, Life Line Hospital & Research Centre,Azmagarh U.P.,India.
Subscribe to:
Posts (Atom)